अजमेर। एएनआई, अप्रैल 30 -- राजस्थान के अजमेर जिले के पालरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक पेपर फैक्ट्री में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ऑफिसर गौरव तंवर ने कहा, "जैसे ही हमें आग लगने की सूचना मिली, हम तुरंत मौके पर पहुंच गए। हमने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। हमें उम्मीद है कि सुबह तक हम स्थिति पर काबू पा लेंगे।"15 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां पहुंची पेपर फैक्ट्री में देर रात को भीषण आग लगी। जिसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और कार्रवाई शुरू कर दी। आग पर काबू पाने के लिए 15 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। रात भर ऑपरेशन जारी रहा। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को आसपास की फैक्ट्रियों और स्टोरेज यूनिट्स में फैलने से रोकने की कोशिश की।आ...