अजमेर, मई 27 -- राजस्थान में कोरोना वायरस की आशंका के बीच अजमेर का जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) अस्पताल एक बार फिर अलर्ट मोड पर आ गया है। संभावित संक्रमण को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में विशेष क्वारंटीन सेंटर, आईसीयू और कोविड ओपीडी की शुरुआत कर दी गई है, ताकि किसी भी संभावित मरीज की तुरंत पहचान और इलाज सुनिश्चित किया जा सके। मंगलवार को अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे और उपाधीक्षक डॉ. अमित यादव ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ. सामरिया ने बताया कि अभी तक कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने कहा कि कोविड से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं सक्रिय कर दी गई हैं। विशेष क्वारंटीन केंद्र, आईसीयू और अलग क...