भागलपुर, अगस्त 26 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के रत्तीपुर बैरिया पंचायत के अजमेरीपुर गांव में इस बार गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। इस वर्ष यहां 16 फीट ऊंची भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्रतिमा निर्माण कर रहे कलाकार नित्यानंद कुमार ने बताया कि प्रतिमा में भगवान गणेश नाग पर विराजमान और हाथों में पृथ्वी धारण किए मुद्रा में नजर आएंगे। समिति के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार सोनू ने बताया कि प्रतिमा स्थापना 27 अगस्त को की जाएगी। 29 अगस्त को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी और संध्या में भंडारे का आयोजन होगा। अजमेरीपुर में पिछले दो सौ सालों से गणेशोत्सव मनाया जाता रहा है। हालांकि यहां पिछले पांच वर्षों से गणेश प्रतिमा की स्थापना कर मुंबई की तर्ज पर उत्सव को और भव्य रूप दिया जाने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...