भागलपुर, दिसम्बर 8 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के अजमेरीपुर गांव में रविवार देर शाम साइकिल मंडल की बहु ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर सी। प्रथम दृष्टया घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस घटना का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के मुताबिक पति पत्नी के बीच छोटी मोटी बात को लेकर आएदिन विवाद होता था। मामले पर नाथनगर के प्रभारी थानाध्यक्ष शकील अंसारी ने बताया कि महिला ने खुदकुशी की है। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंच रही है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...