मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वर्णकार समाज और ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराज अजमीढ देव की जयंती परिवार मिलन समारोह के रूप में रूडकी रोड स्थित एक प्लाजा में मनाई गई। सर्वप्रथम महाराज अजमीढ देव एवं मां दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। आचार्य रामकृष्ण सुमन ने महाराज अजमीढ देव के जीवन परिचय के बारे मे अवगत कराया। मुख्य अतिथि देशभक्त इंटर कॉलेज शामली के प्रधानाचार्य विनोद कुमार वर्मा ने समाज के बच्चों को शिक्षित करने पर बल दिया।मजिस्ट्रेट विकास वर्मा ने स्वर्णकार समाज के सभी व्यापारियों को ईमानदारी एवं निडरता से व्यापार करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेश कुमार वर्मा व संचालन इंजी. उमेश चंद्र वर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के ...