शाहजहांपुर, जून 12 -- तिलहर। अजमाबाद गांव में 14 दिनों से फुंका पड़ा ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है। भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर आंदोलन करने की चेतावनी दी। गुरुवार को अजमाबाद गांव के पूर्व प्रधान सुख सागर सिंह उर्फ रिंकू ने बताया कि गांव में 100 से अधिक लोगों के बिजली कनेक्शन है। 14 दिन पहले गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया था जिस कारण गांव की बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। उन्होंने बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से ट्रांसफार्मर को बदलवाने की बात कही लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि बिजली सप्लाई नहीं मिल पाने के कारण भीषण गर्मी में बिजली उपभोक...