सीतापुर, नवम्बर 17 -- सीतापुर, संवाददाता। सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज में हृदयोत्सव के अंतर्गत चल रही फादर जिरार्ड मेमोरियल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को अजमानी और नवोदय विद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें अजमानी इंटरनेशनल लखीमपुर ने नवोदय विद्यालय सीतापुर को हराया। वहीं अंतर विद्यालयी बालिका खो-खो प्रतियोगिता के पहले सेमी फाइनल मैच में सेक्रेड हार्ट सिधौली को हार का सामना करना पड़ा। जबकि श्री रघुराज सिंह हॉयर सेकेंडरी स्कूल ने ओएनजीसी लहरपुर की टीम को परास्त किया। फाइनल मैच में श्री रघुराज सिंह हॉयर सेकेंडरी स्कूल की बालिकाओं ने तीन-एक तथा दो- एक के सीधे सेटों में मुकाबला जीत कर चैंपियन बनने का खिताब हासिल किया। मुख्य अतिथि डॉ. फादर जॉन एंटोनी ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। बास्केटबॉल प्रतियोगिता फादर प्रशांत, फादर जार्ज व ...