गाज़ियाबाद, मार्च 6 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में अजमल खान क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सौरभ इलेवन को छह विकेट से हराया। नीतीश कुमार को घातक गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सौरभ इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और जवाब में 19.3 ओवर में 137 रन पर सिमट गई। रजत सिंह ने सबसे ज्यादा 43 रन, सत्यम साहू ने 39 रन बनाए। विरोधी टीम की तरफ से नीतीश कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अजमल खान क्रिकेट क्लब ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। सार्थक कुमार ने सर्वाधिक 83 रन की उम्दा पारी खेली। कनिष्क ने 22 रन बनाए। घातक गेंदबाजी कर चार विकेट लेने वाले नीतीश कुमार को मैन ऑफ...