अमरोहा, अगस्त 5 -- नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव देहरा निवासी युवक अजमल खान की गिरफ्तारी के बाद से ग्रामीणों में हड़कंप मचा है। मंगलवार को स्थानीय खुफिया टीम ने भी गांव पहुंचकर उससे जुड़ी जरूरी दूसरी जानकारी जुटाने की कोशिश की। हालांकि ग्रामीण भी खामोश रहने वाले अजमल की बावत कोई ऐसी सटीक जानकारी नहीं दे सके जिससे जांच से जुड़ा कोई दूसरा सिरा भी हाथ आ सके। फिलहाल स्थानीय पुलिस इस ओर अपनी पड़ताल को लगातार जारी रखे है। नजदीकी बिजनौर जिले के एक निजी कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रहा अजमल पर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है। खुद उसके परिजन व ग्रामीण भी इससे अंजान ही रहे। अब जब एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया तो हर कोई अवाक है। मंगलवार को गांव पहुंची स्थानीय खुफिया टीमों ने अजमल की बावत दूसरी जरूरी जानकारी जुटाई। बताया जाता है क...