नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने मंगलवार को टी20 एशिया कप 2025 में बल्ले से तबाही मचाई। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में 21 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल हैं। यह 25 वर्षीय खिलाड़ी के टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी है। उन्होंने महज 20 गेंदों में पचासा कंप्लीट कर लिया था। उमरजई ने एक बड़ा इतिहास रच डाला है। वह अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उमरजई ने अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और गुलबदीन नायब का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। दोनों ने 21-21 गेंदों में अर्धशतक लगाने का कारनामा अंजाम दिया था। नबी ने 2017 में आयरलैंड के खिला...