रामकोला (कुशीनगर), अप्रैल 22 -- यूपी के कुशीनगर में हैरान करने वाला हादसा हुआ है। रामकोला नगर पंचायत में हाल में बनी आरसीसी सड़क धमाके के साथ फटने से चपेट में आई महिला की मौत हो गई। मंगलवार को हुए अजीबोगरीब हादसे से हर कोई हैरान है। महिला भतीजी की शादी के लिए खरीदारी कर बेटे के साथ बाइक से घर लौट रही थी। रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 6 निवासी जीतन की बेटी माया देवी (43 वर्ष) अपने पिता के साथ रहती थीं। माया की भतीजी की मंगलवार को शादी थी। तैयारियों में जुटी माया देवी अपने बेट चंद्रेश और मां बताशी देवी के साथ बाइक से रामकोला बाजार खरीदारी करने गई थीं। अपराह्न करीब 3 बजे वह बाइक से वापस लौट रही थी। घटना स्थल पर सड़क ऊंची होने के कारण माया देवी की मां बाइक से उतर गई और सामान लेकर माया बेटे के साथ बाइक से आगे बढ़ीं। यह भी पढ़ें- प्रेमी के सा...