नई दिल्ली, मई 9 -- सोशल मीडिया और इंटरनेट के जमाने में तरह-तरह के फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं। कोई डिजिटल अरेस्ट करके पूर अकाउंट खाली कर रहा है तो कहीं फेक अकाउंट बनाकर लोगों को धोखा दिया जा रहा है। इसी बीच सीतापुर में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। इसमें फोन वाले लव में उलझकर 25 साल के युवक का 57 साल की महिला से 'निकाह हो गया। जब उसे यह पता चला कि दुल्हन 32 साल बड़ी तो काफी विवाद हुआ। इसके बाद दोनों अलग हो गए और युवक वापस अपने घर लौट गया। हरदोई निवासी 25 साल के युवक ने सीतापुर में लहरपुर कस्बे की एक महिला से दो साल तक फोन पर बातचीत की और सोशल मीडिया से वीडियो कॉलिंग भी की। उनका प्यार परवान चढ़ता रहा लेकिन महिला इन दो सालों में कभी भी उससे मिलने नहीं आई। साथ ही अपनी उम्र को भी छिपाए रखा। 14 फरवरी 2025 को युवक अपनी प्रेमिका से...