नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- यूपी के अमरोहा जिले में एक अनोखा जश्न देखने को मिला। यह कोई सामान्य दावत या गांव का मामूली जलसा नहीं था। यह था असाधारण पशु प्रेम का एक ऐसा प्रदर्शन, जिसने पूरे सुनगढ़ गांव को कौतुहल से भर दिया। यहां एक पशुपालक ने अपने भैंसे के दूसरे जन्मदिन पर ऐसी दावत दी कि पूरा लोग झूम उठे। फूलों से सजा भैंसा, डीजे की थाप पर नाचते ग्रामीण और मेहमानों की सेल्फी की धूम.। भैंसे का यह जन्मदिन अब इलाके में चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया है। क्षेत्र के गांव सुनगढ़ निवासी इसरार ने गुरुवार को अपने भैंसे 'शेरा' के जन्मदिन पर धूमधाम से दावत दी। शेरा को रंगीन कपड़ों और फूलों की मालाओं से सजाया गया। इसरार ने अपने भैंसे 'शेरा' का दूसरा जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अनोखे आयोजन में पूरे गांव को आमंत्रित किया गया और माहौल किसी त्योहार से कम नहीं थ...