हल्द्वानी, जून 25 -- उत्तराखंड के हल्द्वानी से अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है, यहां गौजाजाली बिचली में चोरों ने वन विकास निगम से रिटायर्ड अफसर के घर पर धावा बोल दिया। सोने-चांदी की अंगूठियां और पचास हजार नकदी पार कर ली। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। गौजाजाली बिचली गली-5 निवासी धन प्रकाश अग्रवाल वन निगम से लौंगिग सहायक के पद से रिटायर हुए हैं। धन प्रकाश ने बताया कि सोमवार रात पूरा परिवार सो रहा था। रात करीब दो बजे बहू की नींद खुली तो देखा कि दो तीन लोग सड़क से भाग रहे हैं। बहू ने सभी घरवालों को उठाया। देखा तो उनकी एक अलमारी के दरवाजे खुले थे और दूसरी अलमारी बाहर सड़क पर थी। परिवार ने मंगलवार को घटना की सूचना पुलिस को दी। मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि आसपास के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित ...