हमीरपुर, अक्टूबर 14 -- भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर), संवाददाता। एक कुत्ते (लेब्रा डॉग) के मालिकाना हक को लेकर ऐसा बखेड़ा खड़ा हुआ कि मामला थाने पहुंच गया। दरअसल, इस कुत्ते पर दो लोगों ने दावा ठोंक दिया। थाने में चली घंटों पंचायत के बाद भी यह नहीं तय हो सका कि कुत्ता किसका है। क्योंकि कुत्ता पुकारने पर दोनों को ही बराबर तवज्जो देता रहा। अब एक कथित मालिक के कहने पर उस पशु चिकित्सक को मंगलवार को गवाही के लिए बुलाया गया है, जो इस कुत्ते का इलाज करते आ रहे हैं। दरअसल, भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कुंडौरा गांव निवासी श्रीपत कुशवाहा ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके पालतू लेब्रा डॉग को कस्बे के वार्ड नंबर 16 निवासी घनश्याम खोलकर अपने साथ ले गए हैं। वहीं घनश्याम का कहना है कि उनका लेब्रा डॉग करीब 15 दिन पहले गायब हो गया था। उन्हें पता चला थ...