बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- अजब गजब : पैक्स अध्यक्ष के लिए मां बेटे ने भरा नामांकन पत्र 3 पैक्सों में होना है चुनाव, अध्यक्ष पद के लिए मां बेटा समेत 7 प्रत्याशी चुनावी दंगल में कार्यकारिणी सदस्य के लिए 38 ने भरा पर्चा, 25 को होगा मतदान फोटो : सरमेरा पैक्स : सरमेरा प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को नामांकन पत्र भरने के बाद बाहर निकलते प्रत्याशी व उनके समर्थक। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड की तीन पैक्सों में अध्यक्ष व कार्यकारिणी के लिए 25 जुलाई को मतदान होगा। इस बार पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में मां बेटे आमने सामने होंगे। तीन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मां बेटा समेत सात प्रत्याशी चुनावी दंगल में ताल ठोंक रहे हैं। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 38 ने पर्चा भरा है। सोमवार को पर्चा भरने का अंतिम दिन था। ससौर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए विनय कुमार सिंह, प्रवीण कु...