फतेहपुर, अक्टूबर 4 -- खागा (फतेहपुर), संवाददाता। एक गेस्ट हाउस में बुधवार को चल रहे वरीक्षा और गोदभराई कार्यक्रम में परोसे गए ढोकले से बदबू क्या आई, वर पक्ष ने इसे अपनी नाक का सवाल बना लिया। इस छोटी सी गलती को स्वागत में गुस्ताखी मान बड़ा बखेड़ा किया और शादी तोड़ दी। वधू पक्ष के लोग हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन वे बगैर कोई रस्म पूरी किए गेस्ट हाउस से चले गए। वधू पक्ष ने वरीक्षा और गोदभराई के कार्यक्रम को देखते हुए बड़ी तैयारियां कर रखी थीं। शाम को जब वर पक्ष के लोग गेस्ट हाउस पहुंचे तो उन्हें नाश्ता परोसा गया। इसमें कई मिठाइयां, नमकीन और ढोकला फतेहपुर की एक नामी दुकान से आया था। वधू पक्ष का कहना है कि वर पक्ष के लोग नाश्ता कर रहे थे तभी किसी ने ढोकले से बदबू आने की बात कही। इस पर सभी लोग उखड़ गए। हम लोगों ने समझाने का प्रयास किया कि ...