बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- अजब-गजब : चिंतामनचक प्राइमरी स्कूल में छात्र 5 और शिक्षक 4 गाजीपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चे 12 और शिक्षक 6, तो धरमपुर स्कूल के दर्जनभर बच्चों के लिए तैनात हैं 5 गुरुजी इसुआचक मिडिल स्कूल में 192 छात्रों पर शिक्षक एक और वे भी कर बीएलओ के काम गैबी हाईस्कूल में एक ही विषय के कई शिक्षक हैं तैनात, तो रहुई में विषयवार शिक्षक नहीं फोटो : चिंतामनचक स्कूल : हरनौत के चिंतामनचक स्कूल में नामांकन 5 छात्रों के साथ तैनात सभी 4 शिक्षक। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। इसमें कोई शक नहीं कि शिक्षकों की बहाली होने पर छात्र-शिक्षक अनुपात बेहतर हुआ है। पहले100 से 200 छात्रों पर, तो अब 25 से 30 छात्रों पर एक शिक्षक तैनात हैं। लेकिन, हमेशा चर्चा में रहने वाला शिक्षा विभाग शिक्षकों के विद्यालय में पदस्थापन करने में पूरी तरह से सफल साब...