अलीगढ़, मई 16 -- अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता बेसिक शिक्षा मंत्री के गृह जनपद में ही बेसिक शिक्षा विभाग अजब गजब कारनामे कर रहा है। हालिया कारनामा गणित की शिक्षिका को अंग्रेजी का एआरपी नियुक्त कर दिया गया। मामला खुलने पर बीएसए बस जांच की बात कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में कारनामों की लाइन लगी हुई हैं। कभी दिव्यांग छात्रों को केरल की किट बांट दी जाती है। तो कभी शिक्षक की पास में तैनाती के नाम पर डेढ़ लाख रुपये वसूल लिए जाते हैं। इस पर जब सवाल उठता है तो बेसिक शिक्षा अधिकारी सिर्फ जांच की बात कर मामले को लंबित कर देते हैं। हालिया अजब गजब कारनामा एआरपी की नियुक्ति में की गई है। अतरौली की शिक्षिका दीपमाला सिकरवार गणित की शिक्षिका है। 29 हजार वाले भर्ती में उनका चयन हुआ था। पर विभाग द्वारा गणित की शिक्षिका दीपमाला को गंगीरी में अंग्रेजी विषय...