कुशीनगर, नवम्बर 7 -- कुशीनगर। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की आधी रात एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे सुनकर पुलिस से लेकर गांव वाले तक मुस्कुराने लगे। ठाड़ीभार गांव में एक व्यक्ति के घर में पीछे के रास्ते से घुसने की कोशिश कर रहे एक युवक को उस घर के पालतू कुत्ते ने पकड़वा दिया। बताया जा रहा है कि आधी रात को जैसे ही युवक घर के पीछे से अंदर जाने लगा, कुत्ते ने जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर घरवाले जागे तो देखा कि एक संदिग्ध युवक दीवार के पास खड़ा है। तुरंत डायल 112 पर पुलिस को खबर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक से पूछा कि आधी रात को यहां क्या कर रहे हो? तो युवक का जवाब था मैं सत्य की खोज में निकला हूं। यह सुनकर पुलिस वाले भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। सत्य की खोज का यह अनोखा तरीका देखकर गांव वाले भी हैरान थे। हालांकि...