मुंगेर, मई 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के पास रविवार की शाम अजब-गजब मामला सामने आया। अज्ञात शव की परिजन द्वारा शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। परिजनों का रोना-धोना चालू था। इस बीच जिसकी मौत पर परिजन रो रहे थे, उसी का फोन आया कि वह घर पर आ गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोबार शव को अज्ञात बताते हुए 72 घंटा तक के लिए पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना की पुलिस ने रविवार की अपराह्न करीब 03 बजे एक अज्ञात वृद्ध का शव नंदलालपुर में सड़क किनारे से बरामद किया। पहचान के लिए मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद कुछ लोग मृतक के परिजन बनकर मुफस्सिल थाना पहुंचे। मृतक की पहचान चुरंबा निवासी 70 वर्षीय मो. अकलीम के रूप में करते हुए बताया कि वह घूम कर ताला-चा...