बुलंदशहर, अक्टूबर 25 -- यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान-परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव सूरजपुर टिकरी में 13 साल पहले सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गई थी, मगर हैरान करने वाली बात यह है कि अब परिजनों को वह हरियाणा में जिंदा मिला है। सपेरे बंगाली नाथ बाबा युवक को लेकर उसके घर पहुंचे तो परिजनों के साथ ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शनिवार शाम बाबा युवक को फिर से अपने आश्रम पर ले गए। गांव सूरजपुर टिकरी निवासी सुखपाल सैनी का 13 वर्षीय पुत्र दीपू करीब 13 वर्ष पहले भूसे की कोठरी से दरांती निकालने के लिए गया था, वहां उसे सांप ने डस लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने दीपू के शव को ब्रजघाट स्थित गंगा में प्रवाहित कर दिया था। बताया जाता है कि वहां से सपेरे उसके शव को पलवल के गांव नागल स्थित बंगाली ...