बागपत, सितम्बर 25 -- बागपत जनपद में 244 ग्राम पंचायतें है, लेकिन इनमें से एक ग्राम पंचायत ऐसी भी है, जो न तो जनपद के नक्शे में है और न ही राजस्व विभाग ने आज तक उसका सिजरा तैयार किया है। जिसके चलते गांव में न लोक निर्माण विभाग की सड़कें बन पा रही है और न ही गांव का विकास हो पा रहा है। ग्रामीणों को इसका पता तब चला, जब ग्राम प्रधान सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर पहुंची। वहां पता चला कि जब गांव का नाम ही नक्शे में नहीं है, तो सड़क निर्माण कार्य कहां कराए। इसके बाद ग्राम प्रधान और ग्रामीण डीएम से मिले और गांव को जनपद के नक्शे में शामिल कराने और गांव का सिजरा तैयार कराने की मांग की। बिनौली ब्लॉक का खपराना गांव बरनावा से सटा हुआ है। गांव में हर बार पंचायत चुनाव होते है। गांव की जनता अपनी सरकार चुनती है, लेकिन आपस यह सुनकर चौक ...