मनीष मिश्र, अगस्त 9 -- कोबरा अगर डस ले तो जरूरी नहीं कि एक बार में ही जहर पूरे शरीर में फैल जाए। इलाज के बाद जहर दोबारा असर दिखा सकता है। गोरखपुर एम्स में ऐसा ही एक अजब मामला सामने आया। सर्पदंश से पीड़ित मासूम इलाज से स्वस्थ हो गया, लेकिन आठ घंटे बाद जहर दोबारा शरीर में फैलने लगा। फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट और इंजेक्शन देने पड़़े, तब जाकर उसकी जान बची। एम्स के चिकित्सकों की यह केस रिपोर्ट इंडियन जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक्स में प्रकाशित हुई है। मामला नवंबर 2024 का है। झंगहा के रहने वाले सात वर्षीय मासूम के बाएं पैर में कोबरा ने डस लिया था। परिजन अचेत मासूम को एम्स लेकर पहुंचे। बालरोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि बच्चा अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे जब लाया गया तब उसकी सांस करीब-करीब थम गई थी। उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। एट्रोपिन व नियोस्टि...