बरेली, नवम्बर 2 -- बरेली। नगर निगम बरेली में फर्जी नियुक्ति का एक बड़ा मामला सामने आया है। मृतक सफाई कर्मचारी के नाम पर किसी और ने खुद को उनका पुत्र बताकर मृतक आश्रित कोटे से सरकारी नौकरी हासिल कर ली। फर्जी नियुक्ति के संबंध में शासन तक शिकायत पहुंची। शिकायत पत्र में दस्तावेज भी दिए गए। शिकायत के बाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संगठन ने शासन में जो शिकायत की है उसमें एक व्यक्ति ने खुद को मृतक सफाई कर्मचारी लालजी का पुत्र रघुनन्दन बताकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्ति पा ली। आरोप है कि लालजी की मृत्यु 17 जनवरी 1983 को हुई थी, जबकि उस व्यक्ति की नियुक्ति लगभग दस साल बाद कर दी गई जो नियमों के खिलाफ है। शिकायतकर्ता का कहना है कि असली पुत्र रहस्यमय तरीके से गायब है। इसलि...