बांदा, जुलाई 16 -- बबेरू (बांदा)। सांप तो आदमी को काट लेता है पर क्या आदमी भी जिंदा सांप को दांतों से काट-काट कर खा सकता है? यह अविश्वसनीय लगता है पर बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में यही हुआ। यहां 35 वर्षीय अशोक ने शराब के नशे में सांप पकड़ लिया। उसे गाजर-मूली की तरह काट कर खाने लगा। इसी बीच अशोक की मां सिया दुलारी वहां पहुंच गईं। उन्होंने बेटे की यह हरकत देखी तो डर गईं। चीख-पुकार मचाते हुए उन्होंने अशोक को सांप फेंकने के लिए कहा पर वह नहीं माना। बेटे की जान को खतरा देख उन्होंने झपट कर मरणासन्न सांप उससे छीन लिया। जब तक वह बेटे का मुंह खुलवा कर सांप का टुकड़ा उसके मुंह से निकलवातीं, वह चबा कर वह टुकड़ा निगल गया। घबराए परिजनों ने पूछताछ की तो अशोक ने कबूला कि वह सांप के दो निवाले चबाकर खा चुका है। परिजनों ने उसे उपचार के लिए सामुद्...