नई दिल्ली, जून 13 -- क्या कोई अखबार भविष्य देख सकता है? गुरुवार, 12 जून 2025 को मिड-डे अखबार में छपे एक विज्ञापन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इसमें एक विमान के बिल्डिंग से टकराने की तस्वीर थी और उसी दिन अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक प्लेन मेघानी नगर की एक मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से जा टकराया। ये महज इत्तेफाक था या कुछ और? इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। लेकिन इसका सच क्या है? आइए समझते हैं।संयोग या साजिश? सोशल मीडिया पर हंगामा 12 जून की सुबह जब मिड-डे अखबार ने पहले पन्ने पर एक विज्ञापन छापा, जिसमें एक विमान बिल्डिंग के ऊपर दिख रहा था, किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ये हकीकत बन जाएगा। दोपहर होते-होते अहमदाबाद में एक असली हादसा हो गया। सोशल मीडिया पर लोग हैरान-परेशान। कोई इसे अखबार की भविष्यवाणी कह रहा है, तो कोई इसे अजीब संयो...