सहारनपुर, अगस्त 26 -- फर्जी जन्म प्रमाण पत्र में नाबालिग छात्रा की उम्र 20 वर्ष दिखाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं फर्जी तरीके से गाजियाबाद में विवाह पंजीकरण भी करा दिया गया। आरोप है कि लड़की बालिग दिखाकर आरोपी जमानत लेना चाहते थे, जिस कारण उम्र को बढ़ाकर दिखाई गई। आरोपियों ने आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र में खेल किया है। मामला पंजीयन अधिकारी के समक्ष पहुंचा तो उन्होंने शादी को निरस्त किया। प्रकरण सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र से जुड़ा है। आरोपी भी नाबालिग लड़की के गांव के रहने वाले हैं। पीड़िता के पिता के अनुसार उनकी नाबालिग बेटी एक स्कूल में पढ़ती है। आरोपी पर उसकी पुत्री को बहलाने-फुसलाने और भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज है। इसके बाद कोर्ट में जमानत पाने के लिए आरोपियों ने बेटी की उम्र 20 वर्ष बताई, जिसके लिए आधार कार्ड, जन्म ...