मुंगेर, अगस्त 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता। भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन बुधवार की दोपहर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो.अजफर शमसी के तोपखाना बाजार स्थित आवास पर पहुंचे। शाहनवाज हुसैन ने प्रो.शमसी को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनने पर बधाई दी। तत्पश्चात वहां मौजूद पसमांदा मुसलमान से मिले। राजा बाज़ार सब्ज़ी मंडी के लोगों ने पूर्व सांसद से आग्रह किया कि उनको राजा बाज़ार से खाली नहीं कराया जाए उनका रसीद काटा जाए। इस पर शाहनवाज़ हुसैन ने लिखित आवेदन देने की बात कहते हुए नियमानुकूल कार्रवाई की बात कही। मौके पर बीएमएस के अध्यक्ष असद शमसी, शाहीन कौसर, सीमा परवीन, विनोद मंडल, खेमकरण मंडल, डेनिएल, जितेंद्र मंडल, धर्मवीर यादव, मजहर, महताब, जहांगीर, शमशाद, नौशाद, मुकेश, राय सहित अन्य मौजूद थे।

ह...