नोएडा, अक्टूबर 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। अजनारा होम्स सोसाइटी में बीते दिनों गुलशन अवांते के परियोजना के निर्माण कार्य की वजह से आधी गिरी अब चारदीवारी पूरी ढह गई। यह हादसा बुधवार को तब हुआ जब दीवार बनाई जा रही थी। सोसाइटी में रहने वाले चंदन सिन्हा ने बताया कि अजनारा होम्स सोसाइटी की चारदीवारी के पास गुलशन अवांते की एक परियोजना का कार्य चल रहा है। बीती 18 मार्च को सोसाइटी की चारदीवारी के पास गुलशन प्रबंधन द्वारा जेसीबी से खुदाई कराई जा रही थी। आरोप है कि उसी दौरान मिट्टी धंसने से अजनारा होम्स सोसाइटी की चारदीवारी गिर गई। लोगों के विरोध पर गुलशन बिल्डर प्रबंधन द्वारा कई महीने बाद चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। वहीं, मंगलवार और बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण दीवार का बचा हुआ हिस्सा भी ढह गया। आरोप है कि निर्माण कार्य के द...