नोएडा, जून 24 -- पेयजल आपूर्ति का दुरुपयोग करने पर कार्रवाई की गई पंप खराब होने से लोगों को भी परेशानी हो रही थी ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। प्राधिकरण के जल विभाग ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16बी स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया। सोसाइटी का मोटर पंप खराब होने के कारण लोगों को पानी की किल्लत से जूझने और प्राधिकरण की तरफ से की जा रही पेयजल आपूर्ति का इस्तेमाल उद्यान कार्यों, फ्लशिंग और हाउसकीपिंग के लिए करने पर यह कार्रवाई की गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए सेक्टर-16बी स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में पानी की किल्लत से लोगों के जूझने की जानकारी मिली। इस पर प्राधिकरण के जल विभाग की टीम ने मंगलवार को सोसाइटी का निरीक्षण किया। ...