भागलपुर, जून 15 -- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर मेला से जुड़े कार्य करने वाले विभाग अबतक कार्य को प्रारंभ नहीं कर पाए हैं, लेकिन अजगैवीनाथ मंदिर कमेटी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सीसीटीवी कैमरे मंदिर में लगवा लिए हैं। यहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से जवान की प्रतिनियुक्ति पहले से है। अजगैवीनाथ मंदिर की सुरक्षा इन दिनों बढ़ा दी गई है। यहां तैनात पुलिस के जवान आने-जाने वाले सभी तीर्थयात्रियों, संदिग्धों और आमलोगों पर पैनी नजर रख रहे हैं। अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि मंदिर में 16 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। यहां आने वाले हर लोग सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं। रात में मंदिर की सुरक्षा को लेकर सभी पुजारी और मंदिर पर तैनात कर्मी, महात्माओं को सुरक्षा के प्रति निर्देश दिया गया है। मंदिर में पूर्व से न...