भागलपुर, मई 21 -- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के लिए प्रख्यात अजगैवीनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि प्रशासन ने पहले से ही मंदिर के निचले हिस्से में कैमरे लगाए हैं, और अब मंदिर परिसर में चिह्नित स्थानों पर एक सप्ताह के भीतर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर में पुलिस बल तैनात है, और सोमवार को विधि-व्यवस्था डीएसपी से मंदिर में पुलिस बल बढ़ाने का अनुरोध किया गया। इधर, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने शहर के होटल संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने होटल संचालकों से कहा कि यह एक पर्यटन स्थल है, इसलिए होटलों में ठहरने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सीसीटीवी कैमरे ...