भागलपुर, जून 12 -- सुल्तानगंज। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अजगैवीनाथ मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का काम बुधवार से प्रारंभ हो गया। बताया गया कि मंदिर के अंदर बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये सीसीटीवी कैमरे दो दिन में लगाए जाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा। स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि 16 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में बोरिंग की मांग की गई थी। बुधवार को पीएचईडी के अभियंता बोरिंग के लिए स्थल देख कर गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...