भागलपुर, जुलाई 11 -- गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु-शिष्य की परंपरा के तहत अजगैवीनाथ मंदिर पर गुरु की समाधि की पूजा-अर्चना नियम निष्ठा के साथ की गई। आरती का आयोजन हुआ। अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि मंदिर प्रांगण में ब्रह्मलीन गणेश भारती, पुरुषोत्तम भारती, शिव भारती की समाधि की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर ढोल नगाड़े के साथ आरती का आयोजन कर आरती की गई। इधर, मंदिर पर स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी के शिष्यों ने उन्हें अंग वस्त्र देते हुए उनकी आरती उतारी और आशीर्वाद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...