भागलपुर, जुलाई 17 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता गंगा का जलस्तर तेजी से यहां बढ़ रहा है। अजगैवीनाथ मंदिर गंगा से घिरने लगा है। मंदिर परिसर में पानी का प्रवेश हो गया है। नई सीढ़ी घाट के पक्की सीढ़ी पर गंगा ने दस्तक दे दी है। लोगों का मानना है की जलस्तर में इसी तरह वृद्धि होता रहा तो कांवरिया को पक्की सीढ़ी पर स्नान की सुविधा मिलने लगेगी। सीढ़ी घाट पर महिलाओं के लिए बनाया गया यूरिनल पानी में डूब जाने से महिलाओं को परेशानी हो रही है। सीढ़ी घाट पर कांवरियों को स्नान करने में गंगा का जलस्तर बढ़ने से परेशानी होने लगी है। बल्ला शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है। अजगैवीनाथ मंदिर जाने वाली पुरानी सड़क पर गंगा का दबाव बढ़ गया है। पुरानी सड़क पर गंगा का पानी पार कर नई सड़क पार कर रही है। कांवरिया को सीढ़ी घाट पर स्नान करने और जल संकल्प कराने में परेशान ह...