भागलपुर, जुलाई 22 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर अजगैवीनाथ मंदिर सहित शिवालयों में दिनभर पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। अजगैवीनाथ मंदिर में प्रातः सरकारी पूजा के बाद दिनभर कांवरियों सहित आम श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा करने के लिए लगती रही। भीड़ नियंत्रित करने में मंदिर प्रबंधन और प्रशासन लगा रहा। कांवरियों को रोक-रोककर मंदिर में प्रवेश कराया गया। अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि सावन सोमवार के व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। महिलाएं सोमवारी व्रत सौभाग्य, पुत्र प्राप्ति के लिए करती हैं। सोमवारी को लेकर अन्य शिवालयों में जहां पूजा करने वालों की भीड़ लगी रही। वहीं काफी संख्या में भक्त मनसकामना मंदिर, गिरवरनाथ मंदिर और जेठौर नाथ में पूजा करने के लिए गं...