भागलपुर, फरवरी 28 -- महाशिवरात्री का पर्व अजगैवीनाथ धाम में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। अजगैवीनाथ मंदिर से निकाली गई शिव-बारात में पिछले वर्ष के वनिस्पत अधिक झांकी थी। कई जगहों पर जन सहयोग से जल और शरबत की अच्छी व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह टॉफी, बिस्कुट, फल और फूलों की वर्षा होती रही। नगर भ्रमण के बाद अजगैवीनाथ मंदिर वापस पहुंची बारात का स्वागत किया गया। प्रसाद का वितरण किया गया। शिव विवाह की रस्म अदायगी की गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद श्रोताओं ने रातभर उठाया। बताया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कलाकार आए थे। जिन्होंने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...