भागलपुर, फरवरी 27 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता महाशिवरात्रि को लेकर अजगैवीनाथ मठ से बारात धूमधाम से निकाली गई। पूरा शहर बारात के स्वागत के लिए उमड़ पड़ा। बारात में शामिल विभिन्न झांकियों को देखने के लिए भी लोग सड़कों पर इंतजार में खड़े रहे। अजगैवीनाथ मंदिर से निकाली गई झांकी छटा बिखेर रही थी। अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि झांकी में भाग लेने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा। बारात वापसी के बाद अजगैवीनाथ मठ पर प्रसाद वितरित किया गया। प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिव मंदिरों में भी शिव बारात की झांकी निकाली गई। इधर करहरिया पंचायत के देवधा गांव के जला शंभूनाथ महादेव देवधाम में महाशिवरात्रि को लेकर शिव बारात निकाली गई। यहां मेला लगा हुआ है। मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह उर्फ मंटू ने बताया कि 27 स...