भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। शाम के 6.30 बजे हैं। अजगैवीनाथ धाम में उत्तरवाहिनी गंगा तट पर मनोरम छटा बिखरी है। एक तरफ बाबा अजगैवीनाथ के मंदिर में पहाड़ियों के निचले हिस्से में आरती और घड़ीघंट की आवाज आ रही है तो दूसरी ओर गंगा की कल कल धारा हवा के झोंकों के लहरें बन अजगैबीनाथ मंदिर को छूने को आतुर है। गंगा में श्रद्धालु मंत्रोच्चारण करते हुए स्नान कर रहे हैं तो धूप और दीप से पूरा माहौल सनातनी श्रद्धा से सराबोर हो रहा है। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के लिए अजगैवी नगरी (सुल्तानगंज) सज रहा है। कांवरियों का जत्था आने लगा है। शहर की गलियों में कांवर की रुनझुन और बोल बम के नारे गूंजने लगे हैं। इस बीच गंगा तट से लेकर पूरे शहर में प्रशासनिक तैयारियां भी चल रही है। पुरानी सीढ़ी घाट से अपर रोड में जाने वाली गलियों से होकर कांवरिया ...