बस्ती, अगस्त 19 -- टिनिच, हिन्दुस्तान संवाद। भानपुर तहसील के अजगैवाजंगल ग्राम पंचायत में सोमवार को बंजर भूमि का सर्वे करने पहुंची सर्वेयर टीम का ग्रामीणों ने विरोध किया। विरोध उग्र होने पर सर्वेयर टीम बिना सर्वे के वापस लौट गई। वन विभाग के सर्वेयर शक्ति मिश्र, दीपक सोनी, वन दरोगा संजय सिंह व लोक निर्माण विभाग अवर अभियन्ता सुनील दत्त अजगैवाजंगल गांव में बजंर भूमि प्लाट का सर्वे करने टीम पहुंची थी। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण सर्वे का विरोध कर ग्राम पंचायत की जमीन को वन विभाग को नहीं देने की बात पर अडे रहे। बताते चलें कि पीलीभीत बहराइच के सडक का चौडीकरण का कार्य चल रहा है। इस सड़क के चौड़ीकरण में वन विभाग की भूमि पड़ने पर वन विभाग ने निर्माण कार्य को रोक दिया। अधिकारियों ने मांग कि वन विभाग की जमीन आंवटित करने पर विभाग को जमीन आंवटित क...