उन्नाव, जनवरी 30 -- नवई, संवाददाता। अजगैन थाना क्षेत्र के कोट झलोतर गांव में लापता बिजली मिस्त्री का गुरुवार सुबह कूड़ा समंदर झील के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, परिजन हत्या कर शव झील में फेंके जाने का आरोप लगाते रहे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के झलोतर गांव के रहने वाले मासूम उर्फ कुल्लन का 24 वर्षीय बेटा अर्सलान उर्फ अमन घरेलू इलेक्ट्रिक मिस्त्री का काम करता था। नौ माह पहले मुंबई से घर आया था। पिता मासूम उर्फ कुल्लन ने बुधवार को तहरीर देकर बताया कि आठ बजे घर में खाना खाने के बाद बेटा लापता हो गया था। पुलिस तलाश कर रही थी। इसी दरम्यान गुरुवार सुबह घर से सात सौ मीटर दूर सूखे पड़े कोडा समुद्र झील स्थित मेराज के खेत में उस...