उन्नाव, दिसम्बर 17 -- अजगैन। सड़क पर सफर कर रहे आम लोगों की सुरक्षा को लेकर फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अजगैन बस स्टैंड से लखनऊ जा रही रोडवेज बस के पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर चल रही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्रियों और कार सवार हर ओम मिश्रा में भय और असुरक्षा की भावना पैदा हुई। पीड़ित ने थाना अजगैन में प्रार्थना पत्र देकर दोषी चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...