उन्नाव, अगस्त 24 -- नवई, संवाददाता। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। रविवार अलसुबह शौच के लिए निकली बुजुर्ग महिला का पैर फिसल गया और वह सड़क किनारे स्थित पानी भरे गड्ढे में गिर गईं। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जब काफी समय तक वह घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान उनका शव गड्ढे में मिला। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजाबाग चौकी क्षेत्र में सुंदरपुर गांव की रहने वाली 60 वर्षीय विधवा बिट्टा देवी अलसुबह घर से दो सौ मीटर की दूर खेत पर शौच को जा रही थीं। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह अचानक सड़क किनारे पानी भरे गहरे गड्ढे में गिर गईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक जब वृद्धा घर नहीं ...