उन्नाव, मार्च 20 -- नवई, संवाददाता। अजगैन में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एक बदमाश नियाज उर्फ सोनू के बाएं पैर में गोली लग गई। उसे सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से दो अन्य बदमाशों इरफान और मिलन वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में गंगापार सोलह बीघा गांव निवासी नियाज उर्फ सोनू अपने साथी लखनऊ थाना गाजीपुर के लवकुशनगर इंदिरानगर निवासी इरफान और थाना बाजार खाला के छित्ताखेड़ा मालवीय नगर निवासी मिलन वर्मा बुधवार देर रात अजगैन-मोहान मार्ग स्थित उसरा मोड़ के पास चोरी की साजिश रच रहे थे। इसी दौरान अजगैन थाना पुलिस गश्त करते हुए मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। यह देख गश्त पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान भाग रहे न...