चाईबासा, अगस्त 4 -- चाईबासा, चाईबासा। वन प्रक्षेत्र की टीम ने रविवार को तोलगोय गांव से एक 8 फीट लंबे अजगर और चाईबासा शहर के विभिन्न स्थानों से तीन इंडियन रैट स्नैक को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया। इन सांपों को शहर से दूर उनके प्राकृतिक आवास, जंगलों में जाकर छोड़ा गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में वन कर्मी रिचर्ड मैथ्यू सोरेन, इग्नासियूस मुर्मू, चंदन कुमार, और एक्का बबलू लकड़ा सहित अन्य कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि वे अपने आसपास कोई वन्यजीव देखें, तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें ताकि समय रहते सुरक्षित रेस्क्यू कार्य किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...