बुलंदशहर, जुलाई 8 -- जहांगीराबाद क्षेत्र में निकले अजगर को बच्चों ने खिलौना बना दिया। अजगर लेकर टहल रहे बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बच्चों के साथ बड़े लोग भी हैं और वह वीडियो बनाते हुए आगे चल रहे हैं। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल वीडियो के लाखों व्यूज हैं। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर,वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर बाल कल्याण समिति ने वन विभाग से रिपोर्ट तलब की है। उधर, एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांग ली है। विदित हो कि जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव शेखूपुर रोरा में रविवार को एक विशालकाय अजगर निकला था, जिसकी लंबाई लगभग 15 फिट के आस-पास थी। अजगर निकलने के बाद कुछ लोगों व बच्चों ने उसे पकड़ लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर का लोगों ने मुंह भींच रखा...