बिजनौर, सितम्बर 13 -- कालागढ़ की केंद्रीय कॉलोनी स्थित यूनियन भवन के पास शुक्रवार को अजगर (बर्मीज) ने चीतल का शिकार कर लिया। अजगर को चीतल का शिकार करते देख मौके पर भारी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। वन विभाग को अजगर द्वारा आबादी क्षेत्र में चीतल का शिकार किए जाने सम्बन्धी जानकारी दी गई। इसके बाद रेस्क्यू दल तथा वनकर्मियों सहित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कालागढ़ के एसडीओ तथा रेंजर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। वन कर्मियों द्वारा घटनास्थल पर मौजूद भीड़ को हटाया गया। एसडीओ बिंदर पाल तथा रेंजर एनके रूवाली की मौजूदगी में अजगर को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू दल द्वारा वन कर्मियों के सहयोग से अजगर को सुरक्षित पकड़ कर सैडिल डैम इलाके के घने जंगल में छोड़ दिया गया। विभागीय रेस्क्यूअर दीपक कुमार के मुताबिक अजगर की लंबाई करीब 14 फीट तथा वजन 40 से 50 किलो होन...