सीतापुर, नवम्बर 8 -- तंबौर। बिसवां खुर्द गांव के बाहर बाग में अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह किसानों और ग्रामीणों ने बांस की झाड़ियों के ऊपर एक अजगर का बच्चा देखा, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि अजगर का बच्चा करीब पांच फीट का है। हालांकि, ग्रामीणों की भीड़ अधिक होने के कारण अजगर को पकड़ने में दिक्कत आ रही थी। अजगर पेड़ पर चढ़ा था। जिसके कारण काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर अपने कब्जे में किया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यह अजगर का बच्चा पिछले लगभग एक सप्ताह से क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लोगों को दिखाई दे रहा था। वन क्षेत्राधिकारी लहरपुर अभिषेक सिंह ने बताया कि रेस्क्यू...