उन्नाव, नवम्बर 16 -- बीघापुर। नगर पंचायत के नागेश्वर मार्ग पर पुराने कांजी हाउस के पास आवासों के बीच में अजगर दिखने से हड़कंप मच गई। पास में खेल रहे छोटे छोटे बच्चे भागकर अपने घरों में बताया। कुलदीप अग्निहोत्री की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे वनरक्षक राम बहादुर वर्मा व किशोर ने लोगों की सहायता से विशालकाय अजगर को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ सके। वन रक्षक राम बहादुर ने बताया कि 10 फीट लंबा लगभग वजन 80 किलो के आसपास था। अजगर की रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...